शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगायें 2024 | Share Market Me Invest Kaise Kare In Hindi

Share Market Me Invest Kaise Kare In Hindi : किस भी इन्सान का एक ही सवाल शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगायें. शेयर बाजार में पैसा लगाना हर इंसान का सपना होता है आज से 20 या 30 साल पहले शेयर मार्केट को सिर्फ अमीर लोगों का माना जाता था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लेकिन आज के टाइम में ऐसा नहीं है आज के टाइम में अमीर, गरीब, 5000 से 5 लाख तक कमाने वाला सब इस बाजार में पैसा लगा सकते है और अमीर हो सकते है.

जो लोग मार्केट से बाहर है उनको भी अब स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना है क्योकि हर इन्सान को अपने पैसा को काम पर लगाना है तो आज हम जानेंगे शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगायें के बारे में पूरी डिटेल में.

आज के टाइम में टेक्नोलॉजी की वजह से शेयर बाजार को आप अपने मोबाइल से ही किसी भी जगह से लाखो और करोडो की डील कर सकते हैं और आपके बाजु में बैठे इन्सान को इसकी भनक तक नहीं होती है.

टेक्नोलॉजी ही है जो आज शेयर बाजार को हर घर तक लेकर जा रहा है और लोग इससे तेजी से जुड़ते जा रहे है इंडिया में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले की संख्या अमेरिका जैसे देशो की तुलन में बहुत कम है.

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगायें 2024 (Share Market Me Invest Kaise Kare In Hindi)

शेयर मार्केट में कोई भी पैसा लगा सकता है चाहे आप स्टूडेंट है, चाहे आप कोई बिज़नसमेन या फिर कोई नौकरी पेशा. अगर आपको उम्र 18 से ज्यादा है तो शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार है.

अगर आपकी कोई इनकम नहीं है फिर भी आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट यानि कि पैसा लगा सकते है.

शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए आपको Demat account और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है.

Demat अकाउंट का उपयोग आपके ख़रीदे हुए शेयर को रखने के लिए और ट्रेडिंग अकाउंट जिसके माध्यम से आप शेयर को ख़रीदे है.

चाहे आपके पास इनकम प्रूफ हो चाहे न हो अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है तो आप आसानी से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है.

लेकिन अगर आप F&O में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है यानी कि अगर आप फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको इनकम प्रूफ देना होता है.

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए.

शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आपके पास Demat और trading अकाउंट होना चाहिए Demat और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों एक साथ खुलता है.

Demat और ट्रेडिंग अकाउंट आप किसी स्टॉक ब्रोकर से खुलवा सकते है इंडिया में कई ऐसे स्टॉक ब्रोकर है जिससे आप अपना demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है.

स्टॉक ब्रोकर दो प्रकार के होते है.

  1. डिस्काउंट ब्रोकर 
  2. Full सर्विस ब्रोकर 
  • 1 डिस्काउंट ब्रोकर 

डिस्काउंट ब्रोकर का अकाउंट ओपनिंग चार्जेज और बाकी के maintenance charges बहुत कम होता है क्योंकि इसका presence ऑनलाइन होता है. और ये अपना सारा काम ऑनलाइन करते है इनका शहर शहर में ज्यादा ब्रांच नहीं होता है इसलिए ये सस्ता सर्विस दे पाते है. ये सिर्फ आपको अकाउंट ओपन करके दे देते है बाकि का ट्रेडिंग करना या इन्वेस्टिंग करना आपको खुद से सीखना होता है.

Some Best Discount Stock brokers in India 

  • Zerodha 
  • Angel one 
  • Upstox
  • 5Paisa
  • Groww 
  • Kotak Securities

India के सबसे बड़े और भरोसेमंद डिस्काउंट ब्रोकर ज़ेरोधा के साथ अकाउंट खोले – Click Here

  • 2 Full-Service Broker 

Full सर्विस स्टॉक ब्रोकर वे ब्रोकर होते है जो आपको अकाउंट ओपनिंग के साथ साथ इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग रिलेटेड मदद करते है और ये आपको स्टॉक की एनालिसिस रिपोर्ट भी उपलब्ध करते है और इनका ब्रांच हर शहर में होता है. इसलिए इनका अकाउंट ओपनिंग और manatance चार्जेज डिस्काउंट ब्रोकर की तुलना में ज्यादा होता है.

Some Best Full Service Stock Broker in India

  • HDFC Securities
  • Kotak Securities
  • Motilal Oswal
  • Sharekhan
  • SBI Securities

ज्यादातर आम लोग डिस्काउंट ब्रोकर के पास ही अपना अकाउंट खुलवाते है क्योकि इनका चार्जेज बहुत ही कम न के बराबर होता है मैं खुद एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हूँ और मेरा अकाउंट भी डिस्काउंट ब्रोकर ज़ेरोधा में है.

ऊपर दिए हुए स्टॉक ब्रोकर में से किसी एक ब्रोकर के पास आपको Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना  होगा उसके बाद ही आप शेयर बाजार में पैसा लगा सकते है.

Demat and Trading Account के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरुरत होती है उसकी डिटेल आपको निचे दिया गया है.

  • बैंक अकाउंट ( शेयर बाजार में पैसा डालने या वहां से पैसा निकालने के लिए )
  • मोबाइल नंबर ( अकाउंट खुलवाने के लिए )
  • आधार कार्ड ( आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक रहना चाहिए )
  • Pan Card 
  • एक ईमेल अकाउंट (अपने शेयर बाजार से खरीदी बिक्री से रिलेटेड जानकारी आपको भेजने के लिए )
  • इनकम proof (अगर आप Future और Option में ट्रेड करना चाहते है अभी आपसे इनकम प्रूफ माँगा जायेगा )
  • एक नॉमिनी का डिटेल ( नॉमिनी को आप चाहते तो बाद में भी ऐड कर सकते है )
  • Demat and Trading Account Online और ऑफलाइन 

अपने पसंदीदा स्टॉक ब्रोकर को चुनने के बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है.

अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते है है आपको सारा प्रोसेस करने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगता है और फिर आपका एप्लीकेशन ब्रोकिंग कंपनी के पास जाता है.

ब्रोकिंग कंपनी के द्वारा आपके एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है सब कुछ ठीक पाए जाने पर 2 से 3 दिन के वोर्किंग डेज में आपका अकाउंट ओपन हो जाता है जिसके जानकरी आपको आपके ईमेल भी भेज दिया जाता है.

Demat and Trading Account online या offline कौन है बेस्ट .

Online – अगर आपका कैपिटल कम है और आप खुद से शेयर बाजार को सीखकर इन्वेस्ट या ट्रेड करना चाहते है और आप ज्यादा चार्ज नहीं देना चाहते है तो आपको डिस्काउंट ब्रोकर के पास ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहिए.

Offline – लेकिन अगर आप कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके ऑनलाइन की ज्यादा knowledge नहीं है और आप अपने ब्रोकर से एक्स्ट्रा सपोर्ट चाहते है और ज्यादा चार्ज देने के लिए तैयार है तो आप किसी फुल सर्विस ब्रोकर के पास ऑफलाइन अकाउंट खुलवा सकते है.

Demat and Trading Account Opening Charges 

ज्यादातर डिस्काउंट ब्रोकर 300 रुपए अकाउंट ओपनिंग चार्जेज और 20 रुपए per ट्रेड के हिसाब से brokerage फीस लेते है कुछ डिस्काउंट ब्रोकर तो आपसे जीरो अकाउंट ओपनिंग चार्ज लेते है.

लेकिन अगर आप full service broker के पास अकाउंट खुलवाते है तो उनका चार्जेज हर ब्रोकर का अलग अलग हो सकता है.

शेयर बाजार में कितना रुपए इन्वेस्ट किया जा सकता है?

अगर आप किसी डिस्काउंट ब्रोकर के पास अकाउंट ओपन करवाते है तो आपका अकाउंट 3 दिन में 300 रुपए में ओपन हो जायेगा.

एक बार अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आपको ईमेल के द्वारा इस ब्रोकर के पास से यूजर id और पासवर्ड मिल जाता है.

फिर आप इस ब्रोकर का ट्रेडिंग APP डाउनलोड करके उसमे पैसा ऐड करके किसी भी शेयर में इन्वेस्ट या ट्रेड कर सकते है.

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपके पास कितना पैसा है अगर आपके पास 200 रूपए है तो सिर्फ 200 में भी आप ऐसे शेयर जो अभी 200 में ट्रेड कर रहे है 1 के quntity में खरीद सकते है .

वैसे ही अगर आपके पास 50 रूपए है तो आप अपने बैंक से demat अकाउंट में उस पैसा को ट्रान्सफर करके 50 रुपए में मिलने वाले किसी कंपनी के शेयर को खरीद सकते है.

यानि एक बार अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आप कितना भी पैसा शेयर बाजार में लगा सकते है.

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले ध्यान रखें 

शेयर बाजार में निवेश करना बहुत ही रिस्की होता है ये एक ऐसा मार्केट है जो राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है.

इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

  • 1 अच्छे और trusted ब्रोकर को चुने 

जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने एक के लिए स्टॉक ब्रोकर चुने तो सबसे अच्छे, बड़े, नामी , trusted , reputed ब्रोकर को ही चुने ताकि आपका पैसा सेफ रहे सस्ते के चक्कर में किसी भी ब्रोकर के पास न चले जाये.

आप ऊपर दिए हुए किसी ब्रोकर से अकाउंट खुलवा सकता है ये सारे इंडियन के  बेस्ट और trusted ब्रोकर है.

  • 2 बिना जानकारी के पैसा न लगाएं 

अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने में दिलचस्पी रखते है तो आपको पहले शेयर बाजार की जानकारी हासिल करनी चाहिए उसके बाद ही शेयर बाजार में इंटर करना चाहिए.

बिना जानकारी के दूसरे को देखकर इन्वेस्ट करने से आप अपना नुकसान कर सकते है इसलिए खुद से ही सीख कर इन्वेस्ट करें.

  • 3 कर्ज लेकर निवेश न करें

शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए कभी भी कर्ज नहीं लेना चाहिए अगर आप शेयर बाजार में पुराने है और आपको शेयर बाजार की अच्छी पकड़ है और आपको पूरा पक्का है तो ही कर्ज लेकर इस बाजार में पैसा लगायें लेकिन अगर आप नये है आपको मार्केट की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको कर्ज लेने से बचना चाहिए.

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाये Related FAQ: 

Q: क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?

Ans : जी हा डिस्काउंट ब्रोकर के पास अकाउंट ओपन करके आप 500 से शेयर बाजार शुरू कर सकते है.

Q: क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?

Ans: अगर आप शेयर बाजार को सीखकर अच्छे कंपनी में इन्वेस्ट करते है तो शेयर बाजार में पैसा लगाना दुसरे सारे इन्वेस्टमेंट से सबसे बढ़िया इन्वेस्टमेंट है.

Q: शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें?

Ans: शेयर बाजार में अकाउंट खुलवाने के लिए आप ज़ेरोधा जैसे डिस्काउंट ब्रोकर के पास ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते है.

Q: शेयर मार्केट कैसे सीखे?

Ans: शेयर बाजार को सिखने के लिए किताबे पढ़े, youtube देने वेबसाइट विजिट करें या कोर्स ख़रीदे.

(Conclusion ) निष्कर्ष : –  

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगायें इसका जवाब आपको ऊपर बढ़िया ढंग से दिया गया है फिर भी एक एक बार summuried करते है.

शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आपको demat और trading अकाउंट खुलवा होता है आज के टाइम में बहुत से डिस्काउंट ब्रोकर है जो फ्री में या बहुत ही कम चार्ज में 2 से 3 दिन में ही ऑनलाइन तरीके से demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोल देते है आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे इसे ओपन करवा सकते है.

Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए Aadhar Card, Pan Card, Mobile Number, Email, Photo, Bank Account की जरुरत होती है.

Leave a comment