IPO में Grey Market Premium क्या होता है विस्तार में जाने

IPO GMP Meaning In Hindi Grey Market Premium क्या होता है कैसे देखे और इसके फायदे 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Grey Market Premium I GMP Meaning In Hindi I Grey Market Premium क्या होता है I IPO GMP Meaning In Hindi I IPO Grey Market Premium क्या होता है I What is GMP I What is Grey Market Premium in IPO I Share bazaar में GMP क्या होता है I GMP Full Form I 

GMP ये शब्द अपने जरुर सुना होगा खासकर किसी आईपीओ के लिए किसी भी कंपनी का IPO जा खुलता है तो लोग उस IPO के Grey मार्केट प्रीमियम की बाते करने लगते है और इसी Grey मार्केट प्रीमियम के द्वारा ही यह अंदाजा लगाते है की इस IPO में निवेश करना फायदेमंद रहेगा कि नहीं.

जिस IPO का Grey Market Premium  जितना ज्यादा होता है लोग उस IPO के लिए उतने ही ज्यादा एप्लीकेशन करते है ताकि उनको शेयर लिस्टिंग वाले दिन लिस्टिंग Gain का फायदा मिल सके.

Grey Market Premium के UN-ऑफिसियल मार्केट होता है इसलिए Grey मार्केट प्रीमियम के ऊपर आंख मूंदकर विश्वाश नहीं किया जा सकता है लेकिन भीर भी Grey मार्केट प्रीमियम आपको फ़ायदा करा सकता है अगर आप सही ठंग से इसे देखकर आईपीओ में निवश करते है तो

ये भी पढ़ें – Corporate Meaning In Hindi कॉर्पोरेट क्या होता है उदाहरण से जाने

GMP Meaning In Hindi 

GMP का Full Form होता है Grey Market Premium जो किसी कंपनी के आईपीओ के प्रीमियम को दर्शाता है.

Grey Market क्या होता है? 

Grey Market एक Un-Official बाजार होता जिसमे आप फाइनेंसियल सिक्यूरिटी जैसे की शेयर, बांड  की ख़रीदे बिक्री करते है जोकि Secondary मार्केट में लिस्टेड नहीं है.

दुसरे शब्दों में Grey Market में किसी नए कंपनी जिसकी शेयर की लिस्टिंग शेयर बाजार में होने वाली है उसके पहले ही ऑफलाइन तरीके से खरीदते और बेचते है ग्रे मार्केट कहलाता है Grey मार्केट एक Un – ऑफिसियल मार्किट होता है लेकिन इस मार्केट को आप अवैध या illegal नहीं मान सकते.

IPO Grey Market Premium क्या होता है?

जब कोई कंपनी जोकि अभी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड नहीं है यानी कि इस कंपनी के शेयर को आप शेयर बाजार में नहीं खरीद सकते उसके लिए एक्सचेंज में लिस्ट होना पढता है.

ऐसी कंपनी के शेयर को आप ऑफलाइन तरीके से किसी दुसरे से खरीदी और बिक्री करते है तो इसे ही Grey मार्केट कहते है.

लेकिन जब कोई कंपनी अपने IPO लाने के बारे में घोषणा कर देती है और ipo के लिए SEBI ( जोकि एक स्टॉक मार्केट Regulatory कंपनी है ) के पास अपने आवश्यक दस्तावेज जमा कर देती है.

तो ऐसे में इस कंपनी के शेयर ऑफलाइन तरीके से बिकने लगते है और अगर IPO लाने वाली कंपनी का बिज़नस बहुत अच्छा है, कंपनी का बिज़नस  हर साल लगातार बढ़ रही है अच्छा कर रहा है.

तो ऐसे में लोग इस कंपनी के शेयर को शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले ही उसके दाम से ज्यादा दाम पर खरीदने के लिए तैयार हो जाते है जिसे हम IPO Grey Market Premium कहते है.

मतलब कोई कंपनी IPO से पहले ही Grey मार्केट में ( un-official ) Market में Premium में बिक रहा है.

IPO Grey Market Premium को उदाहरण से समझिए : 

अगर कोई कंपनी abc है जो कि स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के लिए यानी शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए अपना IPO ला रही है.

अगर उस कंपनी के एक शेयर का भाव अभी 100 रूपए है तो लोग इस कंपनी के शेयर को 130 रूपए में खरीदने के लिए तैयार है क्योकि उनको ऐसा लगता है की यह abc कंपनी का बिज़नस अच्छा है.

और आने वाले सालो में अच्छा बिज़नस का चलते इसके शेयर भाव में तेजी आएगी इसलिय ये 30 रूपए  ( 30 परसेंट ) ज्यादा देने को तैयार है तो इस 30 रूपए यानि 30 परसेंट को ही हम इस कंपनी के IPO का Grey Market Premium कहेंगे.

IPO Grey Market Premium को कौन निर्धारित करता है?

IPO Grey Market Premium किसी कंपनी के शेयर की सप्लाई और डिमांड पर निर्भर करते है जिस प्रकार से secondary मार्केट यानी शेयर बाजार में किसी कंपनी का शेयर सप्लाई और डिमांड के कारण ऊपर नीचे होता है ठीक वैसे ही IPO Grey Market Premium भी शेयर बाजार में लिस्ट होने के पहले सप्लाई और डिमांड के निर्धारित होता है.

Grey Market के ऊपर किसका नियंत्रण होता है?

Grey मार्केट जैसा की ऊपर बताया गया है एक un – ऑफिसियल बाजार है इसलिए उसके ऊपर सेबी या स्टॉक एक्सचेंज का नियंत्रण नहीं होता है.

भारत के अंदर Grey मार्केट में ट्रेडिंग बहुत पुराने समय से हो रही है इस व्यापार को नगद और व्यक्तिगत रूप से किया जाता है.

Grey Market Premium के फायदे : 

Grey Market Premium का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की अगर आपको किसी IPO लाने वाले कंपनी के Grey Market Premium पता है तो आप उस कंपनी के आईपीओ के लिए अप्लाई करके प्रॉफिट बना सकते है.

आपको इस आईपीओ से कितना फ़ायदा होता ये आपके कंपनी के आईपीओ के Grey Market Premium पर निर्भर करता है और जिस दिन आपकी कंपनी लिस्टेड होगी उस दिन के मार्केट सेंटिमेंट पर भी निर्भर करता है.

अगर आपने किसी कंपनी के आईपीओं के लिए अप्लाई किया है और उस कंपनी के IPO का Grey Market Premium 50 परसेंट है तो आप कंपनी के लिस्टिंग वाले दिन अपने पैसे पर 50 परसेंट की प्रॉफिट एक ही दिन में कमा सकते है इसके लिए आपको IPO के लिए अप्लाई करना है और आपको IPO की Allotment भी होनी चाहिए तभी आप Grey Market Premium का फ़ायदा ले पाएंगे.

Grey Market Premium के फायदे

Grey Market Premium के नुकसान : 

Grey Market एक अन – ऑफिसियल बाजार है इसके प्राइस के बारे में किसी आधिकारिक जानकारी घोषित नहीं की जाती है.

Grey Market Premium में बताये  गया Premium का कही से पुष्टि नहीं की जा सकती है न ही इसकी को जाँच की जा सकती है.

इसलिए Grey Market Premium के भरोसे ही किसी IPO को खरीदना सही नहीं रहेगा. क्योकि सप्लाई और डिमांड के कारण ये Grey Market Premium ऊपर या निचे भी होते रहते है ऐसे में अगर आपने किसी आईपीओ के अच्छे Grey Market Premium देखकर उस पर अप्लाई कर दिया और लिस्टिंग वाले दिन अगर शेयर बाजार ख़राब हो जाता है ऐसे में आपको फ़ायदा होने के बजाय नुकसान भी झेलना पढ़ सकता है.

Grey Market Premium कहा से देखे : – 

Grey Market Premium का कोई अधिकारिक वेबसाइट नहीं है और न ही कोई कंपनी या आर्गेनाइजेशन इसके लिए काम करती है लेकिन आप किसी IPO के Grey Market Premium को जानने के लिए इंटरनेट में IPO के Subscription के दौरान सर्च करके उसके  Grey Market Premium की जानकारी ले सकते है इसके लिए आप Mint जैसे वेबसाइट पर भरोसा कर सकते है.

मैं खुद किसी कंपनी के IPO का Grey Market Premium देखने के लिए Mint वेबसाइट का उपयोग करता हु और इसका डाटा हमेशा सही साबित होता है.

इसके अलावा Grey Market Premium देखने का कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है.

IPO Grey Market Premium से क्या पैसा कमाया जा सकता है?

जी हां अगर कोई आईपीओ आया हुआ है जिसका IPO Grey Market Premium अच्छा है तो उससे प्रॉफिट कमाया जा सकता है.

लेकिन आपको नुकसान भी हो सकता है ये भी आपको अपने दिमाग में जरूर रखना चाहिए.

उदाहरण के लिए – अगर किसी IPO के लिए अप्लाई करते है रिटेल Categories से और आपको Allotment हो जाता है तो आपको आपके IPO के Grey Market Premium से फ़ायदा होगा.

अगर अपने 15 हजार के आईपीओ ख़रीदा है और आपका आपको 80 परसेंट के Grey Market Premium पर ट्रेड कर रहा है तो आपके आईपीओ के लिस्टिंग वाले दिन आपको 15 हजार में 80 परसेंट का फायदा हो जायेगा.

लेकिन अगर आप HNI Categories से IPO के लिए अप्लाई करते है जिसकी मिनिमम इन्वेस्टमेंट वैल्यू 2 लाख के करीब होता है तो आपको इसमें भी यानि के 2 लाख में 80 परसेंट का फ़ायदा हो सकता है साथ की अगर आपकी आईपीओ लाने वाली कंपनी का शेयर आपके ख़रीदे भाव के निचे खुलता है तो आपको नुकसान भी हो सकता है.

शेयर बाजार में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करना बहुत ही रिस्की होता है ये बात हमें कभी भी नहीं भूलनी चाहिए.

Grey Market Premium से कितना प्रॉफिट कमाया जा सकता है.

Grey मार्केट प्रीमियम देखकर आप किसी कंपनी के आईपीओ के लिए अप्लाई करते है तो आप इससे अपने निवेश किये हुए कंपनी के शेयर में लिस्टिंग वाले दिन 10, 20,50,100 या 200 परसेंट तक की प्रॉफिट कमा सकते है इसके लिए आपको आईपीओ के Grey मार्केट प्रीमियम और उसके Subscription की जानकारी जरूर होनी चाहिए.

उदाहरण के लिए – अगर आप रिटेल केटेगरी के लिए अप्लाई करते है जिसमे मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट लगभग 15 हजार के आस पास होती है तो आपको इस 15 हजार में 15 हजार या 30 हजार तक का फायदा हो सकता है और अगर आप NHI केटेगरी से अप्लाई करते है जिसमे मिनियम अमाउंट 2 लाख तक होती है तो उसमे आपको 2 या 4 लाख तक का फ़ायदा हो सकता है या फिर आपको अपने इन्वेस्टमेंट पर 10, 20 या 50 परसेंट तक का फ़ायदा भी हो सकता है.

Grey Market Listing क्या होती है?

Grey Market Listing का मतलब बहुत ही आसान जो किसी कंपनी का IPO, एप्लीकेशन के लिए खुलता है तो उस आईपीओ का Grey मार्केट प्रीमियम मान लेते है 20 परसेंट है यानी कोई IPO 1000 के भाव में एप्लीकेशन के लिए ओपन है और उस IPO का 20 परसेंट Grey Market Premium चल रहा है तो ऐसे में अगर कंपनी का शेयर लिस्टिंग वाले दिन 1200 के भाव में लिस्ट होता है तो उसको ही हम Grey Market Listing कहते है.

क्या Grey मार्केट illegal है?

Grey Market एक Unofficial मार्केट होता है लेकिन इस मार्केट को illegal नहीं माना जाता है Grey Market भारत में बहुत पहले से चलता आ रहा है और कई सारे लोग इस मार्केट में सिक्योरिटी की बाइंग और सेल्लिंग करते है.

Conclusion ( निष्कर्ष ) :

Grey market Un-Official मार्केट होता है जिसमे कई प्रकार के सिक्यूरिटी की ख़रीदे और बिक्री की जाती है Grey Market को illegal नहीं माना जाता है इसके साथ ही जब कोई आईपीओ लाने वाली कंपनी का IPO Grey Market में प्रीमियम पर ट्रेड करते है तो उस वैल्यू को उस आईपीओ का Grey मार्केट प्रीमियम कहते है जिसका फायदा लोग शेयर के लिस्टिंग वाले दिन लिस्टिंग Gain के लिए उठाते है.

आशा करता हूँ की आपको Grey Market प्रीमियम क्या होता है समझ में आ गया होगा अगर आपको कोई भी Confusion अभी भी हो तो आप निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट करते जरुर पूछ सकते है.

.

 

Leave a comment