Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इन्वेस्ट करे कि नहीं.

आज हम Bajaj Hindustan Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi के बारे में जानेंगे कि आखिर ये कंपनी किस प्रकार से अपने निवेशक को रिटर्न दे सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हम जानेंगे की Bajaj Hindustan Sugar इस कंपनी का बिजनेस क्या है कैसा परफॉर्म कर रही है और आगे किस प्रकार से परफॉर्म कर सकती है.

ये कंपनी शुगर बनाने वाली कंपनी है साथ ही कंपनी और अलग अलग बिजनेस में भी है कंपनी के ऊपर लोगों का बहुत ज्यादा दिलचस्पी देखी जा रही है क्योंकि लोगों को लगता है की जब से एथेनॉल का कॉन्सेप्ट फ्यूल में आया है तब से सभी शुगर और एथेनॉल बनाने वाली कंपनी के ऊपर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की नजर है.

कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशक को अच्छा रिटर्न बना के दिया है जिसकी वजह से ऐसे इन्वेस्टर जो इस स्टॉक से दूर थे अब उनकी भी नजर इस स्टॉक के ऊपर टिकी हुई है.

हम इस कंपनी के बारे में सारी डिटेल को जानेंगे और देखेंगे की आखिर ये कंपनी Bajaj Hindustan Share Price Target 2024, 2025, 2026, और 2030 के इन वर्षो के लिए क्या टारगेट प्राइस रह सकती है.

Bajaj Hindustan Company के बारे में

Bajaj Hindustan Share Price Target को जानने से पहले हम कंपनी के बिजनेस के बारे में थोड़ा जानने की कोशिश करेंगे क्योकि किसी कंपनी का बिजनेस ही किसी स्टॉक को आगे लेकर जाती है.

कंपनी जिसका पूरा नाम Bajaj Hindusthan Sugar Limited ये कंपनी एक शुगर इथेनॉल manufacturer कंपनी है इसके अलावा कंपनी पॉवर जनरेशन के बिजनेस में भी है.

कंपनी सुगर इंडस्ट्री में एशिया और इंडिया का सबसे बड़ी कंपनी है यह कंपनी बजाज ग्रुप की ही एक कंपनी है जिसका मुख्यालय महारास्त राज्य के मुंबई शहर में है.

कंपनी सन 1931 में शुरू की गयी थी यानी कि ये कंपनी देश आजाद होने के पहले से ही शुगर के बिजनेस में काम कर रही है.

Hindustan Sugar Ltd कंपनी के चेयरमैन Kushagra Bajaj है जिन्होंने इस कंपनी को शुगर के इंडस्ट्री में इतना बड़ा बनाया है.

Bajaj Hindustan Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 Table 

YearMinimum Price (₹)Maximum Price (₹)
Bajaj Hindustan Share Price Target 20243637
Bajaj Hindustan Share Price Target 20254346
Bajaj Hindustan Share Price Target 20264748
Bajaj Hindustan Share Price Target 20275356
Bajaj Hindustan Share Price Target 20287274
Bajaj Hindustan Share Price Target 20299698
Bajaj Hindustan Share Price Target 2030118120
Bajaj Hindustan Share Price Target 2035150170
Bajaj Hindustan Share Price Target 2040340350

Bajaj Hindustan Share Price Target 2024

आपको पता ही होगा की अभी के टाइम में इंडियन गवर्नमेंट आत्मनिर्भर भारत के तहत कई सारी सेक्टर में बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है.

इंडियन गवर्नमेंट में पिछले सालो में स्टील सेक्टर में इम्पोर्ट ड्यूटी लगाया था जिसके जिसका फायदा हमारे देश के स्टील बनाने वाली कंपनी को हुआ था जिसके कारण से हमारे देश के कई बड़े स्टील कंपनी के प्रॉफिट में बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिला था और इन कंपनी के शेयर ने भी अपने निवेशक को काफी अच्छा रिटर्न बना के दिया था.

उसी तरीके से अब गवर्नमेंट इंडिया में फ्यूल में लगभग 20 परसेंट एथेनॉल मिक्स करके इंडियन गवर्नमेंट फ्यूल में होने वाली अपने खर्च को कम करना चाहती है जिससे हमारे देश में pollution भी कम हो और देश की economy भी मजबूत हो इसका फायदा शुगर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी को होगी.

क्योंकि अभी के टाइम में देश के लगभग 90 परसेंट एथेनॉल शुगर कंपनी ही बनाती है जिसका फायदा इस कंपनी Bajaj Hindusthan Sugar Limited को भी देखने को मिल सकती है.

इसलिए कंपनी का प्रदर्शन 2024 में अच्छा रिटर्न दे सकती है कंपनी ने पहले ही 2023 में 120 परसेंट का रिटर्न दे चुकी है लेकिन आगे 2024 के अंत तक कंपनी और 20 से 25 पर्सेंट का रिटर्न दे सकती है इसलिए  Bajaj Hindustan Share Price Target 2024 में रु 36 से 37.5 के बीच के लेवल तक भी जा सकती है.

Bajaj Hindustan Share Price Target 2025

Bajaj Hindusthan Sugar Limited का लगभग 76 परसेंट का revenue शुगर के बिजनेस से आता है यानी की अगर कंपनी इन शुगर का इस्तेमाल करके एथेनॉल बनाने के लिए करेगी तो Bajaj Hindusthan इंडिया में सबसे बड़ी इथेनॉल उत्पादन करने वाली कंपनी होगी. 

कंपनी का बिजनेस शुगर के अलावा दूसरे माध्यम में भी है इस कम्पनी को शुगर से 76%, पॉवर से 13%, जबकि 11% Distillery से revenue आता है.

कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती है उस सेक्टर में दूसरे नए प्लेयर का आना कठिन है इसलिए भी कंपनी के बिजनेस में ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने की सम्भावना कम है इसलिए गवर्नमेंट के 20% एथेनॉल मिक्स फ्यूल के स्कीम में इस कंपनी को फायदा होने की बहुत संभावना है.

कंपनी के सेल्स में पिछले कुछ तिमाही से अच्छी ग्रोथ रखने को मिल रही है इसी कारण से कंपनी की ग्रोथ आगे भी अच्छी देखने को मिल सकती है Bajaj Hindustan Share Price Target 2025 में रु 43.20 से 46.25 के बीच में रहने की उम्मीद है.

Bajaj Hindustan Share Price Target 2026

एशिया का नंबर 1 और दुनिया का नंबर 4 इंटीग्रेटेड शुगर कंपनी होने के साथ साथ कंपनी के पास के भारत देश में लगभग 14 अलग अलग लोकेशन पर बाजार हिंदुस्तान शुगर के सुगर बनाने की फैक्ट्री है.

जिसे कंपनी आगे और भी बढ़ा सकती है कंपनी का शुगर कारखाना भारत के उन राज्यों में ज्यादा है जहां पर गन्ने की खेती ज्यादा होती है जिससे इनका ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बहुत कम हो जाता है जिससे इनको इनके गन्ने से शुगर बनाने या एथेनॉल बनाने में कास्ट दुसरे कॉम्पिटिटर कंपनी की तुलना में कम होती है.

अभी के टाइम में कंपनी की sugarcane क्रॉसिंग धमता 136,000 टन Per day है जबकि अल्कोहल डिस्टिलेशन क्षमता 800 किलो लेटर्स Per डे है. यानी कंपनी क्षमता के नाम पर बाकी के सारी बड़ी कंपनी की तुलना में बहुत आगे है.

कंपनी की क्षमता अच्छी रखने के बावजूद Bajaj Hindustan शुगर लिमिटेड के सेल्स और प्रॉफिट के ग्रोथ में ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिला है और अगर कंपनी अपने revenue में कुछ कमाल नहीं करेगी तो ये स्टॉक अपने इन्वेस्टर को आगे निराश कर सकती है.

इसलिए इस कंपनी का टारगेट 2026 के लिए ज्यादा अच्छा रहने की उम्मीद नहीं है और Bajaj Hindustan Share Price Target 2026 के लिए रु 47 To 48.90 के बीच रहने की उम्मीद है.

₹ 10 से कम के शेयर कौन कौन से हैं

Bajaj Hindustan Share Price Target 2030

Company का फंडामेंटल काफी कमजोर है ऐसे में अगर कंपनी अपने सेल्स और प्रॉफिट में ग्रोथ नहीं दिखती है तो कंपनी का शेयर 2030 तक भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाएगी.

कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है और कंपनी का ROE और ROCE के नंबर भी निराश करने वाले है ऐसे में कंपनी के स्टॉक को आगे ले जाने के लिए इस कंपनी को अपने फंडामेंटल स्ट्रांग करके कंपनी में ग्रोथ लेकर आना पड़ेगा.

अगर एथेनॉल का कहानी इस कंपनी में काम कर जाता है तो ही इस कंपनी में अच्छा रिटर्न बनेगा नहीं तो आपको इस कंपनी के शेयर से ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं कर सकती है.

Bajaj Hindustan का मार्केट कैप ₹ 3,869 Cr. का है यानी कि ये एक स्माल कैप स्टॉक है इसलिए इस स्टॉक में आपको 2030 तक अच्छा रिटर्न भी बन सकता है या फिर आपको इस कंपनी से नुकसान भी हो सकता है कंपनी का शेयर 2030 में कैसा रहेगा ये कंपनी के बिजनेस पर निर्भर करता है.

अब हम अगर Bajaj Hindustan Share Price Target 2030 की बात करे तो कंपनी के बिजनेस में ठीक ठाक भी बढ़त भी होती है तो ये शेयर रु 118.29 से रु 120.30 तक के लेवल में ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा.

Bajaj Hindustan के कॉम्पिटिटर कंपनी 

Bajaj Hindustan के निम्नलिखित कॉम्पिटिटर कंपनी है.

NameStock PriceMarket CapStock PE
Renuka Sugar46.599916
EID Parry480853710.94
Balrampur Chini395798223.12
Triven.Eng309678214.45
Bananri Amm2802351426.78
Bajaj Hindustan243148
Dalmia Bharat368297811.64

Bajaj Hindustan फंडामेंटल 

Bajaj Hindustan फंडामेंटल तौर पर बहुत ही रिस्की स्टॉक है कंपनी का फंडामेंटल बहुत ही weak है. 

Stock Price31.2
Market Cap3985 Cr.
Stock P/E
Debt4099 Cr.
ROCE0.91
ROE-4.03%
Debt To Equity0.97

Bajaj Hindustan Sugar के शेयर में रिस्क

Bajaj Hindustan Sugar के शेयर में कई सारे रिस्क है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए और इसके बाद ही आपको इस स्टॉक में निवेश करने की सोचनी चाहिए क्योंकि बिना रिस्क को समझे किसी स्टॉक में निवेश करना मूर्खो वाला काम है.

  • कंपनी प्रॉफिट generate करने में नाकाम रही है कंपनी लगातार हर साल नुकसान कर रही है.
  • कंपनी के ऊपर लगभग ₹ 4099 Cr का कर्ज है जो उसके मार्केट कैप ₹ 3869 Cr. से भी ज्यादा है.
  • Bajaj Hindustan Sugar के Debt to Equity – 0.97 % है जोकि बहुत ज्यादा माना जायेगा.
  • Bajaj Hindustan में प्रमोटर की होल्डिग बहुत कम 25 परसेंट है
  • Bajaj Hindustan के कंपनी के प्रमोटर को सारी हिस्सेदारी pledge है जो कि किसी कंपनी के शेयर को परफॉर्म करने में मुश्किल कर सकती है.
  • कंपनी का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ बहुत कम है पिछले 3 साल, 5 साल, 10 साल में कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ सिर्फ 2 से 4 परसेंट का ही रहा है.

Bajaj Hindustan Sugar के शेयर में अच्छा क्या है?

बजाज हिंदुस्तान सुगर का शेयर अभी के टाइम में अपने बुक वैल्यू से भी ज्यादा नीचे के प्राइस में मिल रहा है कंपनी में यही सबसे अच्छा पॉइंट है. अगर आप कंपनी के वैल्यूएशन को इसके बुक वैल्यू से तुलना करे तो कंपनी अभी बहुत सस्ते दाम में मिल रहा है.

Bajaj Hindustan में निवेश करें या नहीं

Bajaj Hindustan के स्माल कैप वाली स्टॉक है जिसका फंडामेंटल बहुत खराब है और कंपनी बहुत ज्यादा कर्ज में भी है.

कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में पिछले कई सालो में कुछ खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है हालांकि कंपनी ने पिछले कुछ महीनो में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है फिर भी आपको ऐसे कंपनी में इन्वेस्ट करने से दूर रहना चाहिए.

किसी स्टॉक के पिछले रिटर्न को ही देखकर हमें इन्वेस्ट करने का मन नहीं बनाना चाहिए अगर आपको इस कंपनी के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल में जानकारी है और आपको पूरा पक्का यकीन है की कंपनी अपने फंडामेंटल को ठीक करेगी और ग्रोथ दिखाएगी तभी आपको इस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचना चाहिए.

निष्कर्ष : 

Bajaj Hindustan एक शुगर और एथेनॉल बनाने वाली कंपनी है जिसका शेयर पिछले कुछ सालो और महीनो में बहुत अच्छा बढ़ा है लेकिन कंपनी के कर्ज और ग्रोथ में कमी कंपनी के इन्वेस्टर के लिए सोचने का विषय हो सकता है.

कंपनी लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है फिर भी कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रहा है जिसका क्या कारण है किसी को नहीं पता.

अगर गवर्नमेंट एथेनॉल मिक्स फ्यूल में को बढ़ावा देती है तो आपको इस कंपनी के अपने वाच लिस्ट में जरूर रखना चाहिए.

(Disclaimer:आज के आर्टिकल में जो भी शेयर प्राइस का प्रेडिक्शन दिया गया है यह प्रेडिक्शन हमारे खुद का है इस आर्टिकल को एजुकेशन के उद्देश्य से दिया गया है हम कोई SEBI Register एडवाइजर नहीं है किसी भी स्टॉक में निवेश की सलाह हम नहीं देते है किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एडवाइस जरुर ले.

Bajaj Hindustan Share Price Target Related FAQs:

bajaj hindustan share good or bad

bajaj hindustan सुगर फंडामेंटल और बिज़नस ग्रोथ के हिसाब से अभी अच्छा स्टॉक नजर नहीं आ रहा है लेकिन आने वाले वक़्त में सायद कंपनी अच्छा परफॉर्म करें.

Also Read –

Leave a comment