Bajaj Pulsar 125 2025 लॉन्च: LED DRLs, ब्लूटूथ डैशबोर्ड और दमदार माइलेज के साथ आया नया अवतार

Bajaj Pulsar

Bajaj Pulsar 125 2025 : अगर आप बाईक के शैकिन है और एक स्टाइलिश बजट फ्रेंडली और भरोसेमंद बाइक की तलाश में हैं तो Bajaj Pulsar 125 2025 आपके लिए बडिया ऑप्शन हो सकती है। बजाज ने इस लोकप्रिय मॉडल को नए फीचर्स और दमदार डिजाइन अपडेट्स के साथ मार्केट में उतारा है। टेस्ट राइड के दौरान यह बाइक युवाओं और डेली यूजर के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

124.4cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ आने वाली यह बाइक BS6 फेज 2 कम्प्लायंट और OBD2 रेडी है। यह 11.8 हॉर्सपावर और 10.8Nm टॉर्क जेनरेट करती है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। टेस्ट में यह बाइक 0-60 किमी/घंटा तक लगभग 7 सेकंड में स्‍पीड पकड सकती है और टॉप स्पीड करीब 100 किमी/घंटा है

माइलेज और फ्यूल एफिशिएंसी

बजाज कम्‍पनी का दावा है कि यह बाइक 57 kmpl तक माइलेज देती है। रियल वर्ल्ड में टेस्ट के दौरान इसका एवरेज 50-55 kmpl रहा। 11.5 लीटर फ्यूल टैंक के साथ यह एक बार फुल टैंक कराने पर 550 600 किमी तक चल सकती है।

डिजाइन और फीचर्स

2025 मॉडल में शार्प LED हेडलैम्प्स विद DRLs नए ग्राफिक्स और ब्लैक सिल्वर, ब्लैक रेड और नियॉन ग्रीन जैसे बोल्ड कलर ऑप्शन दिए गए हैं। डिजिटल LCD कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग और गियर इंडिकेटर जैसे फीचर्स इसे और प्रैक्टिकल और शानदार बनाते हैं।

सेफ्टी और सस्पेंशन

आप सेफ्टी की बात करें तो 240mm फ्रंट डिस्क (वैरिएंट ऑप्शन) और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस मिलती है साथ ही सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप नाइट्रॉक्स रियर शॉक्स दिए गए हैं।

कीमत और वेरिएंट्स

अब प्राइस की बार करे तो बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹85,178 से ₹94,451 के बीच है। ऑन-रोड प्राइस ₹1 से 1.10 लाख के करीब पड़ती है।

अलग अलग रंग के हिसाब से प्राइस अलग अलग रखी गया है 

  • Neon Single Seat: ₹85,178
  • Carbon Fibre: ₹92,320
  • Carbon Split Seat: ₹94,451

जाने आपको इसे क्यों खरीदें चाहिए ?

पॉजिटिव्स की बात करें तो : स्पोर्टी डिजाइन, बढ़िया माइलेज और लो मेंटेनेंस बाईक है 

 नेगेटिव्स की बात करें तो : 80 किमी/घंटा के बाद थोड़े वाइब्रेशन, ABS की कमी देखने को मिल सकती है 

मुकाबला किससे?

बजाज का यह बाईक  Honda SP 125 के माइलेज को टक्कर देती है लेकिन डिजाइन और फीचर्स में  कही आगे है। Hero Super Splendor की तुलना में यह ज्यादा स्पोर्टी दिखायी देती है 

Scroll to Top