Multibagger Stock क्या होता है I Multi-bagger Stock के उदाहरण I What is Multi-bagger Stock I Multibagger Stocks List in India I Multibagger Stock की विशेषता I Characteristics of Multibagger Stocks I Multibagger Stocks kya hote hai I Example of Multi-bagger Stock
अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते है या शेयर बाजार के बारे में दिलचस्पी रखते है तो अपने कभी न कभी multibagger stock के बारे में जरूर सुना होगा.
और अपने मन में ये जरूर आता होगा कि आखिर ये multibagger stock क्या होता है तो आज हम इसी Multibagger के बारे में विस्तार में जानेंगे और समझेंगे कि आखिर ये मल्टीबैगर स्टॉक क्या होता है.
Multi-bagger Stock क्या होता है (Definition of Multi-bagger stocks)
मल्टीबैगर स्टॉक इस नाम का उपयोग सबसे पहले अमेरिका के एक प्रसिद्ध और सफल इन्वेस्टर पीटर लिंच के द्वारा शेयर मार्केट के ऊपर लिखी गयी उनकी बेस्ट सेलर बुक “one up on wall street” में किया गया था इसके बाद से ही लोग अच्छे Return देने वाले स्टॉक के लिए मल्टीबैगर शब्द का प्रयोग करने लगे.
मल्टीबैगर स्टॉक का मतलब होता है – 1x, 2x, 5x, 10x, 20x, या 50x, रिटर्न देने वाले स्टॉक जो अपने इन्वेस्टर को कई गुना रिटर्न बहुत ही कम समय में देते है.
जब कोई इन्वेस्टर किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करता है और उसका इन्वेस्टमेंट अमाउंट कुछ ही महीनों या साल में 2 गुना, 4 गुना या 10 गुना या फिर इससे भी ज्यादा हो जाता है तो इसे ही Multi-bagger स्टॉक्स और उस रिटर्न को Multi-bagger रिटर्न कहा जाता है.
अगर आपने किसी कंपनी के शेयर में निवेश किया है और अपना शेयर 2 गुना हो जाता है तो इसे 2x Multibagger स्टॉक्स और अगर आपका शेयर 4 गुना हो जाता है तो इसे आप 4x Multibagger और इसी तरीके से 10x, 20x मल्टीबैगर स्टॉक होते है.
Multibagger Stock हर इन्वेस्टर का सपना होता है क्योकि एक 10x या 20x मल्टीबैगर स्टॉक आपकी लाइफ बदल सकती है.
कोई स्टॉक 20x, 30x मल्टीबैगर स्टॉक इसकी संभावना बहुत की कम होती है लेकिन अगर आप बहुत अच्छे से कंपनियों का एनालिसिस करके इन्वेस्ट करें तो Multibagger स्टॉक आपको भी मिल सकता है.
इसे भी पढ़े – IPO में Grey Market Premium क्या होता है विस्तार में जाने
Multi-bagger Stock को उदाहरण से समझे (Example of Multi-bagger Stock) :-
आपको समझने में आसानी हो इसके लिए मैं आपको मल्टीबैगर स्टॉक को उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ.
अगर आप किसी ABC कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करते है जिसका शेयर प्राइस अपने 100 रु पर ख़रीदा था अब अगले 3 साल में ही ABC कंपनी के शेयर प्राइस 500 रु पर चला जाता तो आपको आपके इन्वेस्ट 100 रु में 5 गुना का रिटर्न मिला है तो इसे हम 5x Multibagger स्टॉक कहेंगे.
कुछ multibagger Stock के उदाहरण
1 . CDSL ( Central Depository Services (India) Ltd )
CDSL एक Depository Services देने वाली कंपनी है इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को 5 साल में लगभग 300 परसेंट का रिटर्न दिया है यानी की ये एक 3x मल्टीबैगर स्टॉक है इसका रिटर्न आप निचे इमेज में देखे.
2 . Dmart ( Avenue Supermarts Ltd )
Dmart ये नाम तो अपने कई बार सुना होगा ये एक रिटेल कंपनी है तो अपना बिज़नस तेजी से बढ़ा रही है इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर क 6 साल में 5 गुना रिटर्न दिया है जोकि बहुत ही अच्छा रिटर्न माना जायेगा और ये कंपनी एक 5x Multi-bagger स्टॉक है.
Multi-bagger रिटर्न देने वाले कंपनी की लिस्ट बहुत लम्बी है और Multi-bagger स्टॉक्स में अपने इन्वेस्टर को मालामाल करने के लिए जाने जाते है.
Multi-bagger stocks list in India
इंडिया में कई सारे ऐसे स्टॉक्स है जो Multi-bagger साबित हुए है और अपने इन्वेस्टर को मालामाल किया है मैं आपको कुछ Multi-bagger स्टॉक्स की लिस्ट नीचे दे रहा हूँ जो Multi-bagger stocks की लिस्ट में आते है.
- Bajaj Finance
- HDFC Bank
- Amara Raja Batteries
- Edelweiss Financial Services
- Kotak Mahindra Bank
- Asian Paints
- Divi’s Laboratories
- Indian Hotels
- Berger Paints
- Nestle India
- Bajaj Finserv
- Infosys
- Tcs
- Eicher Motor
- Bajar finance
- CDSL
- IRCTC
- Dmart
- Page Industry
- Wipro
- Titan
- CHOLAMANDALAM INVEST
- VARUN BEVERAGES
- ADANI POWER
- ADANI ENTERPRISES
- ICICI bank
मल्टीबैगर शेयर की पहचान कैसे करें? (how to find multibagger stocks)
Multi-bagger Stock को खोजना उतना आसन नहीं होता है जितना आसान लगता है आपको शेयर बाजार से आमिर होने के लिए 50 या 100 Multi-bagger स्टॉक्स की जरुरत नहीं होती है आप 3 या 5 multi-bagger से ही -अच्छा रिटर्न बना सकते है लेकिन ये आपके टोटल पोर्टफोलियो के साइज़ और एलोकेशन पर निर्भर करता है.
कुछ ऐसे पैरामीटर है जो हर Multi-bagger स्टॉक्स में पाए जाते है इन पैरामीटर को देखकर आप एक Multi-bagger स्टॉक की पहचान कर सकते है और हां अगर आपको कोई Multi-bagger स्टॉक मिलता है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं.
1. Small Market Cap – ऐसे स्टॉक जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन कम हो Multibagger स्टॉक बनने की सम्भावना ज्यादा होती है. ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी भी Multibagger स्टॉक्स हो सकती है लेकिन उनको रिटर्न बनाने में स्मॉल कैप की तुलना में ज्यादा वर्ष लगता है.
2. High Growth – हाई ग्रोथ वाली कंपनी जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी कम हो.
3. मार्केट लीडर कंपनी– ऐसी कंपनी जो अपने इंडस्ट्री में मार्केट लीडर हो Multibagger होने की सम्भावना रहती है.
4. Small और मिडकैप वाले स्टॉक्स – स्मॉल और मिड कैप वाले स्टॉक ही ज्यादातर multibagger होते है.
5. Monopoly रखने वाली कंपनी – ऐसी कंपनी के शेयर जो अपने इंडस्ट्री में monopoly या duopoly रखते है उनकी भी Multibagger स्टॉक होने की सम्भावना रहती है.
6. Industry Growth – जिस इंडस्ट्री में कंपनी काम करती है उस इंडस्ट्री में अच्छा ग्रोथ रहने से कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है जिससे इन कंपनी के शेयर लम्बे वक़्त तक होल्ड करने से अच्छा रिटर्न देते है.
7. अच्छा बिज़नस मॉडल और भरोसेमंद प्रमोटर – जिस कंपनी का बिज़नस अच्छा हो और जिसके प्रमोटर भी भरोसेमंद हो इस तरीके के कंपनी के बिज़नस लम्बे वक़्त तक अच्छा करता है जिससे इस कंपनी का स्टॉक Multibagger स्टॉक होता है.
8. Moat रखने वाली कंपनी – कई कंपनी अपने बिज़नस में moat बना के रखती है जिससे कंपनी को बहुत फ़ायदा होता है और कंपनी का शेयर Mutibagger साबित हो जाता है जैसे – apple कंपनी जो iphone और कंप्यूटर बनती है उनका ब्रांड नाम ही उनके लिए moat का काम करता है ये अपने प्रोडक्ट को दुसरे कंपनी की तुलना में बहुत ऊचे दाम में बेचते है जिससे इनका प्रॉफिट मार्जिन बहुत हाई हो जाता है और apple कंपनी खुद एक Multibagger स्टॉक है जिसने अपने इन्वेस्टर को सुपर रिटर्न दिया है.
9. Low PE And High Growth Stock – ऐसे स्टॉक्स जिसका PE ratio कम है और उसकी ग्रोथ अच्छी है एक Multibagger साबित हो सकता है.
10. ऐसे स्टॉक जो बहुत कम लोग के पास है यानि जिसका जिक्र टीवी या अख़बार में नहीं होता है ऐसे स्टॉक्स भी multibagger बनते है क्योकि इन स्टॉक्स के बारे में लोगो को पता नही होने के कारण ऐसे स्टॉक्स बहुत ही कम वैल्यूएशन में ट्रेड होते है.
Multi-bagger Stock मिलने पर क्या करें ?
अगर आपने अपने रिसर्च से कुछ ऐसे स्टॉक को खोज लिया है जो आपको लगता है की आपके खोजे हुए स्टॉक्स multibagger होंगे तो ऐसे में आपको इन स्टॉक्स में ज्यादा से ज्यादा एलोकेशन करके अच्छा अमाउंट निवेश करना चाहिए.
Multi-bagger Stock Related FAQs:
Q: मल्टीबैगर स्टॉक कौन कौन से हैं?
Ans : कई सारे ऐसे स्टॉक्स ही जो multi-bagger साबित हुए है जैसे की – बजाज फाइनेंस, Page इंडस्ट्री, MRF, Wipro, Titan.
Q: मल्टीबैगर शेयर की पहचान कैसे करें?
Ans: multi-bagger स्टॉक्स की पहचान करना आसन नहीं है क्योकि कोई स्टॉक multi-bagger होने के लिए कई पॉइंट को देखना होता है.
Hi Friends, You will get government related job update and information on this website