HomeबिजनेसTata Motors iveco : टाटा मोटर्स के शेयर में बड़ी गिरावट 4.5...

Tata Motors iveco : टाटा मोटर्स के शेयर में बड़ी गिरावट 4.5 अरब डॉलर की डील से बढ़ी टेंशन

Tata Motors iveco : टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट देखने को मिला है इटली की ट्रक निर्माता कंपनी इवेको (Iveco) के अधिग्रहण की खबरों के साथ  NSE पर टाटा के शेयर 3.80% तक फिसलकर 666.05 रुपये पर आ गया है सुबह 9:30 बजे तक यह 671.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था लेकिन करीब 2.96% की गिरावट देखी गई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसान टाटा मोटर्स एग्नेली परिवार से इवेको को 4.5 अरब डॉलर में खरीदने की तैयारी में है यह डील कंपनी के लिए जगुआर लैंड रोवर के बाद दूसरी सबसे बड़ी खरीद होगी रिपोर्ट में बताया गया है कि टाटा मोटर्स एक्सोर की हिस्सेदारी खरीदेगा और इवेको के रक्षा कारोबार को छोड़कर बाकी शेयरों के लिए टेंडर ऑफर पेश करेगा इवेको ने भी बातचीत आगे बढ़ने की पुष्टि की है।

निवेशकों की प्रतिक्रिया और बाजार पर असर


इस खबर के बाद  बाद से ही निवेशकों में अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां एक ओर यह सौदा टाटा मोटर्स की ग्लोबल मौजूदगी को मजबूती मिलता है वहीं दूसरी ओर बड़ी रकम के अधिग्रहण को लेकर निवेशकों में सतर्कता बढ़ी है। यही कारण है कि शेयर में तेज गिरावट देखने को मिला है .

विश्लेषकों का रुख


ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार कंपनी को ट्रैक करने वाले 35 विश्लेषकों में से 17 ने  खरीदेंbuy , 12 ने Hold  और 6 ने sell की रेटिंग दी है 12 महीने का औसत Target मूल्य 741 रुपये है जो मौजूदा भाव से करीब 10% की संभावित बढ़त को दिखाता है .

पिछले 12 महीनों का प्रदर्शन


पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर में 42.48% की गिरावट देखने को मिला है  जबकि साल दर साल आधार पर इसमें 9.73% की कमी दर्ज की गई है दिलचस्प बात यह रही कि सोमवार को दिनभर का कारोबार अपने 30 दिवसीय औसत का 4.6 गुना रहा।

क्या है आगे का संकेत

 विश्लेषकों का मानना है कि यह सौदा टाटा मोटर्स के लिए यूरोपीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाने का बड़ा अवसर हो सकता है। लेकिन डील की औपचारिक घोषणा और उसके वित्तीय प्रभाव पर बाजार की नजर बनी रहेगी।

lovely gour
lovely gourhttps://importentdays.com
मैं एक समर्पित न्यूज राइटर हूं, जो ताज़ा और तथ्यपूर्ण खबरों को सरल भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का कार्य करता हूं। मेरा उद्देश्य जनहित से जुड़ी सटीक जानकारी देना है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments