Tata Motors iveco : टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट देखने को मिला है इटली की ट्रक निर्माता कंपनी इवेको (Iveco) के अधिग्रहण की खबरों के साथ NSE पर टाटा के शेयर 3.80% तक फिसलकर 666.05 रुपये पर आ गया है सुबह 9:30 बजे तक यह 671.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था लेकिन करीब 2.96% की गिरावट देखी गई है
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसान टाटा मोटर्स एग्नेली परिवार से इवेको को 4.5 अरब डॉलर में खरीदने की तैयारी में है यह डील कंपनी के लिए जगुआर लैंड रोवर के बाद दूसरी सबसे बड़ी खरीद होगी रिपोर्ट में बताया गया है कि टाटा मोटर्स एक्सोर की हिस्सेदारी खरीदेगा और इवेको के रक्षा कारोबार को छोड़कर बाकी शेयरों के लिए टेंडर ऑफर पेश करेगा इवेको ने भी बातचीत आगे बढ़ने की पुष्टि की है।
निवेशकों की प्रतिक्रिया और बाजार पर असर
इस खबर के बाद बाद से ही निवेशकों में अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां एक ओर यह सौदा टाटा मोटर्स की ग्लोबल मौजूदगी को मजबूती मिलता है वहीं दूसरी ओर बड़ी रकम के अधिग्रहण को लेकर निवेशकों में सतर्कता बढ़ी है। यही कारण है कि शेयर में तेज गिरावट देखने को मिला है .
विश्लेषकों का रुख
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार कंपनी को ट्रैक करने वाले 35 विश्लेषकों में से 17 ने खरीदेंbuy , 12 ने Hold और 6 ने sell की रेटिंग दी है 12 महीने का औसत Target मूल्य 741 रुपये है जो मौजूदा भाव से करीब 10% की संभावित बढ़त को दिखाता है .
पिछले 12 महीनों का प्रदर्शन
पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर में 42.48% की गिरावट देखने को मिला है जबकि साल दर साल आधार पर इसमें 9.73% की कमी दर्ज की गई है दिलचस्प बात यह रही कि सोमवार को दिनभर का कारोबार अपने 30 दिवसीय औसत का 4.6 गुना रहा।
क्या है आगे का संकेत
विश्लेषकों का मानना है कि यह सौदा टाटा मोटर्स के लिए यूरोपीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाने का बड़ा अवसर हो सकता है। लेकिन डील की औपचारिक घोषणा और उसके वित्तीय प्रभाव पर बाजार की नजर बनी रहेगी।