HomeऑटोमोबाइलTVS Super Bike : टीवीएस लाएगी 1200cc सुपरबाइक, नॉर्टन के चार नए...

TVS Super Bike : टीवीएस लाएगी 1200cc सुपरबाइक, नॉर्टन के चार नए मॉडल होंगे लॉन्च

TVS Super Bike : नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी अपने प्रीमियम ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के तहत भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि वह वित्तीय वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) तक भारत, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों में नॉर्टन की चार नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कंपनी ने बताया कि नई लाइनअप की शुरुआत एक फ्लैगशिप 1200cc फोर-सिलेंडर सुपरबाइक से होगी। अगले तीन वर्षों में नॉर्टन अपने पोर्टफोलियो में कुल छह नई मोटरसाइकिलें शामिल करेगी। यह विस्तार योजना ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और भारत जैसे प्रमुख बाजारों में लागू होगी।

प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस

टीवीएस मोटर के चेयरमैन राल्फ स्पेथ ने कहा, “हमारी ग्लोबल जर्नी का एक अहम पड़ाव नॉर्टन का इन प्रमुख बाजारों में लॉन्च होगा। यह हमारी रणनीति का हिस्सा है, ताकि प्रीमियम और डीज़ायरेबल मोबिलिटी ब्रांड की बढ़ती मांग का फायदा उठाया जा सके।”

डिज़ाइन, डायनामिज्म और डिटेल पर जोर

टीवीएस के एमडी सुदर्शन वेणु ने बताया कि, “चार नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जो 2026 की गर्मियों तक उपलब्ध होंगे। ये नई मोटरसाइकिलें नॉर्टन की फिलॉसफी ‘डिज़ाइन, डायनामिज्म और डिटेल’ पर आधारित होंगी।”

नॉर्टन V4CR: यूके की सबसे ताकतवर कैफे रेसर

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने नॉर्टन V4CR को प्रदर्शित किया था। इसे यूके की सबसे शक्तिशाली कैफे रेसर मोटरसाइकिल बताया जाता है, जिसमें 185 बीएचपी का दमदार इंजन दिया गया है।

वर्तमान मॉडल्स और मैन्युफैक्चरिंग

फिलहाल नॉर्टन कमांडो 961, V4SV और V4CR जैसे मॉडल पेश कर रही है। इसके अलावा कमांडो 961 LE और V4 LE जैसे लिमिटेड एडिशन मॉडल भी मौजूद हैं। इन मोटरसाइकिलों का निर्माण इंग्लैंड के सोलिहुल, वेस्ट मिडलैंड्स स्थित फैक्ट्री में हो रहा है।

lovely gour
lovely gourhttps://importentdays.com
मैं एक समर्पित न्यूज राइटर हूं, जो ताज़ा और तथ्यपूर्ण खबरों को सरल भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का कार्य करता हूं। मेरा उद्देश्य जनहित से जुड़ी सटीक जानकारी देना है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments