Bilaspur High Court AG-3 Kaushal Pariksha Admit Card Download

Bilaspur High Court AG-3 Kaushal Pariksha Admit Card Download – छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय बिलासपुर में सहायक के तीन के लगभग 157 पदों पर भर्ती  के लिए विभाग के द्वारा विज्ञापन 4 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जो भी अभ्यर्थी विभाग के द्वारा मांगे गए शैक्षिक योग्यता को पूर्ण करता हो वह 15 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता था.

 इस भर्ती की लिखित परीक्षा व्यापम के द्वारा जुलाई मंथ में आयोजित की गई थी इस भर्ती परीक्षा में लगभग 50 से 60,000 लोगों ने तब लिखित परीक्षा दिलाई थी.

लिखित परीक्षा के परिणाम विभाग के द्वारा 26 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया था जिसमें लगभग 1787 अभ्यर्थी को मेरिट के आधार पर कौशल परीक्षा के लिए पात्र माना था.

 पात्र 1787 अभ्यर्थी को विभाग के द्वारा दिनांक 7.12.2024 को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर स्थान पर कौशल परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.

 हाई कोर्ट आफ बिलासपुर के द्वारा पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई थी जिनका कौशल परीक्षा के लिए 7 दिसंबर 2024 को उपस्थित होना था लेकिन विभाग के द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था.

Bilaspur High Court AG-3 Kaushal Pariksha Admit Card Download Vacancy 2024

Bilaspur High Court AG-3 bharti Skill exam Admit Card छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा दिनांक 3 दिसंबर 2024 को सहायक के तीन भारती के 157  पदों पर कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है जिन भी अभ्यर्थियों का नाम पत्र वाले लिस्ट में आया है वह नीचे दिए हुए लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

और दिए हुए निर्देश के अनुसार परीक्षा में बैठ सकते हैं.

 Bilaspur High Court AG-3 Bharti Skill exam Admit Card Download Link –

Bilaspur High Court AG-3 bharti Skill exam Admit Card Roll no 001-450
Roll no 451-900
Roll no 901-1350
Roll no 1351-1788

Leave a comment