टाटा का सबसे सस्ता शेयर की जानकारी 2024

अगर आप टाटा का सबसे सस्ता शेयर के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर वह कौन-कौन से  शेयर है जो टाटा ग्रुप के अंतर्गत आते हैं और सबसे सस्ते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टाटा ग्रुप हमारे देश की बहुत बड़ी बिजनेस ग्रुप है टाटा ग्रुप के अंतर्गत कई सारी कंपनी आती है जो अलग-अलग सेक्टर में काम करती है.

टाटा ग्रुप की कंपनी में से लगभग 20 कंपनी ऐसे हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड है. और टाटा ग्रुप की जितनी भी कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है उन्होंने पिछले कई सालों से अपने निवेशक को जबरदस्त रिटर्न बनकर दिया है.

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो टाटा ग्रुप के शेयर में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

इस आर्टिकल में आपको टाटा ग्रुप से रिलेटेड निम्नलिखित जानकारी दी जाएगी जैसे की.

  • टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है ?
  • क्या  हमें टाटा का सबसे सस्ता शेयर निवेश करना चाहिए ?
  • टाटा का सबसे सस्ता शेयर में निवेश कब करना चाहिए ?
  • टाटा का सबसे सस्ता शेयर में निवेश पहले करने से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?
  • टाटा ग्रुप के सभी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी ?

टाटा का सबसे सस्ता शेयर List 

निम्नलिखित कंपनी ऐसी कंपनी है जो टाटा का सबसे सस्ता शेयर के अंतर्गत आता है : –

Company NameShare PriceMarket Cap
Tayo Rolls Ltd98 रु 100 Cr.
Tata Steel Ltd135 रु 1,66,383 Cr.
Rallis India Ltd258 रु 5,008 Cr.
Tata Coffee Ltd345 रु 6,440 Cr.
Tata Power Company Ltd358 रु 1,14,313 Cr.
Tinplate Company of India Ltd445 रु 4,660 Cr.
Indian Hotels Co Ltd462 रु 65,559 Cr.
Tata Motors-DVR544 रु 27,657 Cr.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर – 1 Tayo Rolls Ltd 

टाटा का सबसे सस्ता शेयर मैं सबसे पहला नाम Tayo Rolls Ltd का है  यह कंपनी टाटा स्टील की एक सब्सिडियरी कंपनी है. Tayo rolls Pig Iron, General Cast Roll, Forged Rolls, Engineering Forgings  बनाने का काम करती है  यह सारे पदार्थ लौह इस्पात बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में उपयोग होते हैं.

Tayo Rolls Ltd  का शेयर प्राइस अभी के टाइम में ₹98 पर चल रहा है इस कंपनी का मार्केट कैप सिर्फ 100 करोड़ है यानी कि एक कंपनी माइक्रो कैप कंपनी है कंपनी के ऊपर लगभग 400 करोड रुपए का कर्जा है  जिसे बहुत ज्यादा माना जाएगा.

इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 32% का जबकि पिछले 5 साल में 104 परसेंट का बढ़िया रिटर्न अपने निवेशक को बना कर दिया है.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर – 2 Tata Steel Ltd.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में अगला नाम टाटा स्टील का है.  टाटा स्टील का नाम तो आपने बहुत बार सुना होगा टाटा स्टील एक स्टील मैन्युफैक्चर कंपनी है.  इस कंपनी की शुरुआत आजादी से पहले 1907 में हुई थी.  टाटा स्टील अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 2025 तक बढ़कर 30 Mntpa (millions of tonnes per annum.) तक ले जाना चाहती है.

टाटा स्टील का शेयर प्राइस अभी के टाइम पर 135 रुपए में ट्रेड कर रहा है इस कंपनी का मार्केट कैप 1लाख 66 हजार करोड रुपए है यानी की कंपनी एक लार्ज कैप स्टॉक है   कंपनी के ऊपर लगभग 90,000 करोड रुपए का कर्जा है इसके अलावा कंपनी के फंडामेंटल अच्छी नजर आ रहे हैं.

टाटा स्टील ने अपने निवेशक को पिछले 1 साल में 12% जबकि पिछले 5 साल में 190 परसेंट का रिटर्न बना कर दिया है.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर – 3 Rallis India Ltd

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में अगला नाम rallis इंडिया लिमिटेड का आता है.  यह कंपनी एग्रोकेमिकल फर्टिलाइजर जैसे प्रोडक्ट बनाती है जो फसल में फसल के ग्रोथ के लिए तथा कीटनाशक की काम आती है कंपनी इस बिजनेस में बहुत पहले से है.

इस कंपनी का शेयर प्राइस अभी के टाइम में 258 रुपए पर ट्रेड हो रहा है इसके अलावा कंपनी का मार्केट के 5000 करोड़ है या यानी की कंपनी एक स्मॉल कैप स्टॉक है.  कंपनी के अगर हम शेयर होल्डिंग पैटर्न को देख तो 55% का प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी में रखता है.  इसके अलावा कंपनी के ऊपर 129 करोड़  का रुपए का कर्जा है जो मार्केट है कब के हिसाब से बहुत ज्यादा नहीं है.

अब अगर हम कंपनी के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने पिछले 1 साल में कोई भी रिटर्न नहीं दिया है जबकि पिछले 5 साल में कंपनी ने सिर्फ 71% का रिटर्न दिया है.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर – 4 Tata Coffee Ltd

टाटा का सबसे सस्ता शहर में अगला नाम टाटा कॉफी का आता है टाटा कॉफी का पूरा नाम टाटा कॉफी लिमिटेड है यह कंपनी काफी और tea प्रोडक्ट बनाती है यह कंपनी इंडिया के साथ-साथ US, यूरोप, अफ्रीका और वियतनाम जैसे देशों में भी काम करती है.

यह कंपनी अभी के टाइम में 345 के शेयर प्राइस में ट्रेड कर रहा है कंपनी का मार्केट कैप 6400 करोड रुपए है.  कंपनी के ऊपर 1000 करोड रुपए का कर्ज है जो मार्केट कैप के हिसाब से थोड़ा ज्यादा है कंपनी अभी के टाइम में 35 के PE मल्टीप्ल पर मिल रहा है जो वैल्यूएशन के हिसाब से बहुत ज्यादा नहीं है.

टाटा कॉफी लिमिटेड ने पिछले 1 साल में अपने निवेशक को 36 परसेंट जबकि पिछले 5 साल में 71% का रिटर्न बनकर दिया है.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर – 6 Tata Power Company Ltd

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में अगला नाम टाटा पावर लिमिटेड का आता है यह कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है इसके अलावा कंपनी सोलर Roofs भी बनती है.

टाटा पावर का शेयर प्राइस अभी के टाइम में 358 रुपए पर ट्रेड कर रहा है साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अभी के टाइम में 1,14,000 करोड रुपए है यानी की कंपनी एक लार्ज कैप स्टॉक है.

कंपनी के ऊपर लगभग 52 हजार का कर्जा है जो इसके मार्केट के का आधा निकाल कर आता है. 

इस कंपनी ने अपने निवेशक को पिछले कई सालों में बहुत अच्छा रिटर्न बना कर दिया है टाटा पावर लिमिटेड ने पिछले 1 साल में 71% का जबकि पिछले 5 साल में 380 परसेंट का Multi-bagger का रिटर्न अपने निर्देशक को दिया है.

टाटा का सबसे महंगा शेयर कौन सा है.

अगर शेयर प्राइस के हिसाब से देखा जाए तो टाइटन कंपनी,  टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज,  टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और Tata Elxsi टाटा ग्रुप की सबसे महंगी कंपनी है.

Company NameShare Price
Titan Company Ltd3726 रु
Tata Consultancy Services Ltd3883 रु
Tata Investment Corporation Ltd4425 रु
Tata Elxsi Ltd8737 रु

टाटा की सबसे बड़ी कंपनी.

अगर मार्केट कैप के हिसाब से देखा जाए तो निम्नलिखित कंपनी टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी के अंतर्गत आता है : –

Company NameShare PriceMarket Cap
Tata Consultancy Services Ltd38831420736
Titan Company Ltd3726330789
Tata Motors Ltd816298951
Tata Steel Ltd135166383
Tata Power Company Ltd358114313

टाटा ग्रुप के सभी शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी के नाम 

टाटा ग्रुप के लगभग 20 ऐसी कंपनी है जो अभी के टाइम में शेयर बाजार में लिस्टेड है उन सारी कंपनियों के नाम नीचे निम्नलिखित है : –

Company NameShare PriceMarket Cap
Tayo Rolls Ltd98 रु100 Cr.
Tata Steel Ltd135 रु166383 Cr.
Rallis India Ltd258 रु5008 Cr.
Tata Coffee Ltd345 रु6440 Cr.
Tata Power Company Ltd358 रु114313 Cr.
Tinplate Company of India Ltd445 रु4660 Cr.
Indian Hotels Co Ltd462 रु65559 Cr.
Tata Motors-DVR544 रु27657 Cr.
Tata Motors Ltd816 रु298951 Cr.
NELCO Ltd846 रु1930 Cr.
Voltas Ltd1057 रु34971 Cr.
Tata Metaliks Ltd1062 रु3353 Cr.
Tata Chemicals Ltd1112 रु28334 Cr.
Tata Consumer Products Ltd1159 रु107672 Cr.
Tata Communications Ltd1744 रु49713 Cr.
Trent Ltd3212 रु114188 Cr.
Titan Company Ltd3726 रु330789 Cr.
Tata Consultancy Services Ltd3883 रु1420736 Cr.
Tata Investment Corporation Ltd4425 रु22387 Cr.
Tata Elxsi Ltd8737 रु54412 Cr.

क्या हमें टाटा का सबसे सस्ता शेयर में निवेश करना चाहिए ?

टाटा ग्रुप के अंतर्गत जितने भी कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है इन सभी शेयर्स ने पिछले कई सालों से बहुत अच्छा बिजनेस परफॉर्मेंस दिखाया है और कंपनी के शेयर प्राइस ने भी बढ़िया रिटर्न अपनी निवेशक को बना कर दिया है.

आपके ऊपर टाटा का सबसे सस्ता शेयर की लिस्ट दी गई है इनमें से आप अपने रिसर्च और फाइनेंशियल एडवाइजर से एडवाइस लेकर किसी भी शेयर में निवेश कर सकते हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी देखने को नहीं मिलती है.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में कब निवेश करना चाहिए ?

जब पूरा का पूरा शेयर मार्केट किसी कारण से नीचे गिरा हुआ हो तो ऐसे में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी  के शेयर प्राइस में भी गिरावट देखने को मिलती है यही समय किसी भी शेयर में निवेश करने का सबसे बढ़िया समय होता है क्योंकि गिरे हुए मार्केट में हर कंपनी सस्ते दाम पर मिलते हैं और इस समय जवाब शेयर बाजार में पैसा निवेश करते हैं तो आपका रिटर्न कहीं ज्यादा बढ़ जाता है.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में निवेश पहले करने से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?

टाटा की सबसे सस्ते शेयर में निवेश करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए  जैसे की : –

  • जिस कंपनी में आप निवेश कर रहे हैं उसमें कर्जा बहुत ज्यादा नहीं रहना चाहिए.
  • आपको देखना है कि कंपनी साल दर साल अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ में वृद्धि ला रही हो.
  • कंपनी को आपको बहुत ज्यादा PE रेशों पर नहीं खरीदना है क्योंकि ज्यादा PE रेशों पर आप निवेश करते हैं तो आपका रिटर्न काम हो जाता है.
  • आप जिस भी शेयर में खरीदारी कर रहे हैं उसका ROE और ROCE  नंबर अच्छा रहना चाहिए.

Leave a comment